RCB Beat KKR in First Match : रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 का आगाज काफी जबरदस्त अंदाज में किया है। आरसीबी ने पहले ही मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 16.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ने काफी तूफानी पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। आरसीबी के लिए विराट कोहली आखिर तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। केकेआर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में मात्र 4 रन के स्कोर पर लग गया था। सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सुनील नरेन ने इस दौरान मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाए। यहां से क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी की मैच में वापसी कराई। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 29 रन देकर 3 विकेट लिए और केकेआर को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
फिल साल्ट और विराट कोहली ने तूफानी पारी से मैच को किया एकतरफा
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत जबरदस्त काफी जबरदस्त रही। फिल साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रनों की साझेदारी की। फिल साल्ट ने 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 36 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी काफी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।