Memes on Rishabh Pant Innings: लखनऊ सुपर जायंट्स आज आईपीएल 2025 में अपना सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस मैच में LSG ने टॉस हारकर कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं। इस टोटल को खड़ा करने में ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान रहा, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।
पिछले 6 मैचों से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत ने इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 63 रन बनाए। अपनी इस पारी में पंत ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। पंत को फॉर्म में देखकर टीम के मालिक संजीव गोयनका भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने ताली बजाकर उनकी तारीफ भी की। पंत की इस पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस मीम्स के जरिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ऋषभ पंत की पारी को लेकर बने Memes पर एक नजर
(संजीव गोयनका ऋषभ पंत से।)
(संजीव गोयनका ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने के बाद।)
(आज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखने के बाद संजीव गोयनका।)
(एलएसजी के लिए ऋषभ पंत का पहला आईपीएल अर्धशतक। संजीव गोयनका ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंत की पारी की तारीफ की। आखिरकार ऋषभ पंत भी फॉर्म में लौटे।)
गौरतलब हो कि LSG ने पंत को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था और फिर उन्हें कप्तानी भी सौंपी। लेकिन सीजन के पहले 6 मैचों में पंत बतौर कप्तान उस तरह की पारी नहीं खेल पाए थे, जिसकी फैंस और टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रही थी। इसी वजह से पंत लगातार ट्रोल हो रहे थे। लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
CSK को जीत के लिए मिला 167 रन का टारगेट
इस मुकाबले को जीतने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके के सामने जीत के लिए 167 रन का टारगेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेख रशीद और रचिन रवींद्र ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।