Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने 12 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की और मौजूदा सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद भी चखा। मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए और जीत के लिए मुंबई को 204 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई।
एक समय लग रहा था कि मुंबई इंडियंस शायद आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन जैसे-जैसे आखिरी के ओवर में खेल आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे लखनऊ ने मैच में वापसी की और मुंबई की पकड़ से मैच दूर चला गया। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन बनाने थे लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर की जोड़ी ऐसा करने में नाकाम रही। इस तरह मुंबई को सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने जा रहे हैं जो मुंबई इंडियंस की हार के पीछे रहे।
3. पावरप्ले में विकेट ना ले पाना
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और इसी का फायदा टीम को पूरी पारी के दौरान मिला। मिचेल मार्श ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 76 रन जोड़े। इस साझेदारी के कारण लखनऊ की पारी में रनों की गति का मोमेंटम बना रहा और आखिरी में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बावजूद टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही।
2. MI के ओपनिंग बल्लेबाजों का फ्लॉप होना
बड़े लक्ष्य का पीछा करने में ओपनर्स के द्वारा अच्छी शुरुआत काफी जरूरी होती है लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ऐसा नहीं कर पाई। इन दोनों ने सिर्फ 11 रन जोड़े। सबसे पहले जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए। उसके कुछ देर बाद रिकेल्टन भी 10 रन बनाकर चलते बने।
1. तिलक वर्मा की धीमी पारी
ओपनर्स की खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस को नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मैच में पीछे नहीं होने दिया था। हालांकि, जब नौवें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा आए तो फिर एक छोर से रन आने लगभग बंद हो गए और अकेले सूर्यकुमार ही रन बनाते दिखे। तिलक ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए और फिर 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट हो गए। जब वह मैदान से बाहर गए तब तक काफी देर हो चुकी थी और इसी का खामियाजा मुंबई इंडियंस को हार के रूप में भुगतना पड़ा।