Rishabh Pant Angry On Avesh Khan: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का मैच हो रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है, जो एलएसजी का होम ग्राउंड है। इस मैच में ऋषभ पंत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए और जीत के लिए मुंबई की टीम को 204 का लक्ष्य दिया है। बल्लेबाजी में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ 2 रन ही बना पाए और एक बार फिर फ्लॉप हो गए। वहीं पंत को लखनऊ की पारी के दौरान अपनी ही टीम के गेंदबाज आवेश खान पर गुस्सा करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आवेश खान पर क्यों भड़के ऋषभ पंत?
मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर में आवेश खान के सामने सूर्यकुमार यादव थे। उनके खिलाफ ऋषभ पंत ने ऑफ साइड पर पॉइंट के फील्डर को सर्किल में ले रखा था और उम्मीद कर रहे थे कि आवेश उसी तरह की गेंदबाजी करेंगे, जिस तरह की फील्ड लगाई गई है। हालांकि, आवेश ने दूसरी गेंद फुल लेंथ ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन पर की और इसका पूफा फायदा सूर्यकुमार ने उठाया। सूर्यकुमार ने बल्ले का मुंह खोला और पॉइंट के बगल से चौका बटोरा। इसके तुरंत बाद आवेश पर ऋषभ भड़क गए और कुछ कहते हुए भी नजर आए। ऋषभ का आवेश के ऊपर गुस्सा करने का वीडियो काफी चर्चा में है।
बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी चिंता मौजूदा सीजन में कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म हैं, जो अभी तक 4 में से एक भी मैच में अच्छा नहीं कर पाए हैं। पंत के खराब फॉर्म का सिलसिला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरू हुआ था, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जारी रहा। पंत ने दिल्ली के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद, हैदराबाद के खिलाफ 15 रन बनाए थे। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन आए थे और आज भी वह इतने ही रन बनाए। इस तरह उन्होंने लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ 19 रन बनाए हैं। फैंस भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 27 करोड़ का चूना लगा दिया है।