Ayush Badoni- Ravi Bishnoi Grabbed Outstanding Catch: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टक्कर हो रही है। मैच में लखनऊ की हालत खराब लग रही है लेकिन उनके दो खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग से सभी का दिल जीतने का काम किया है। एलएसजी के आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई ने मिड विकेट पर बाउंड्री के पास गजब का टीमवर्क दिखाया और पंजाब के खतरनाक बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का एक बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हो रही है।
प्रभसिमरन सिंह का आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर पकड़ा जबरदस्त कैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिए गए 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और प्रियांश आर्य जल्दी ही आउट हो गए। हालांकि, एक छोर से प्रभसिमरन सिंह टिक गए और उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। प्रभसिमरन ने सिर्फ 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद भी वह आक्रामक अंदाज को ही जारी रखने के प्रयास में नजर आए। इसी प्रयास में उन्होंने 11वें ओवर में दिग्वेश राठी के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। वहां पर बाउंड्री के पास मौजूद आयुष बदोनी ने गेंद को पकड़ा और खुद का बैलेंस बिगड़ता देख उसे अंदर की तरफ उछाल दिया। इसके बाद रवि बिश्नोई ने सामने की तरफ फुल लेंथ डाइव लगाकर कैच पूरा किया।
इस तरह शानदार फील्डिंग के कारण प्रभसिमरन की पारी का अंत हुआ। इस बल्लेबाज ने 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 44 रन निकोलस पूरन ने बनाए। वहीं आयुष बदोनी के बल्ले से 41 रन आए। आखिरी में अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इस तरह लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया।