LSG vs SRH: आईपीएल 2025 में आज 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में LSG को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही LSG प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। पहले खेलते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में SRH ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की पारियां नहीं आई टीम के काम
मैच की शुरुआत में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मार्श ने 39 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, मार्करम के बल्ले से 61 रन निकले। इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों की मदद से LSG ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से बरपाया कहर
SRH की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। अथर्व तायडे सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद अभिषेक शर्मा और इशान किशन ने तेज गति से रन बनाना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, इशान 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।
इन दोनों के बाद, हेनरिक क्लासेन ने LSG के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने क्रीज पर आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। कामिंडु मेंडिस ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इन पारियों की मदद से SRH ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।