Mahela Jayawardene on Rohit Sharma fitness: आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस इस सीजन मुश्किल में फंसी हुई है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है और वो अपने 4 मुकाबलों में से 3 मैच हार चुकी है। जिसके बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम फिर से जीत के ट्रैक पर लौटना चाहती है।
रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिकी है फैंस की नजरें
आईपीएल में इसी बीच हार्दिक पांड्या की सेना सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करेगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में फैंस को पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के उतरने का इंतजार है। पिछले मैच में घुटने की चोट की वजह से हिटमैन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस मैच में उनकी फिटनेस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं।
इसी बीच रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच से ठीक एक दिन पहले शाम को हेड कोच माहेला जयवर्द्धने ने फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है। जहां उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
महेला जयवर्द्धने ने किया साफ- रोहित शर्मा RCB के खिलाफ मैच के लिए फिट
मैच से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयवर्द्धने ने रिपोर्टरों से बातचीत की। इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कर कि रोहित अच्छी स्थिति में हैं। जयवर्धने ने कहा कि,"रोहित अच्छे दिख रहे हैं वो आज नेट में बल्लेबाजी करेंगे। जिस हिसाब से वो बैटिंग करेंगे उस हिसाब से फैसला लिया जाएगा।"
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए उस मैच में रोहित शर्मा की कमी खली और ओपनिंग के लिए उतरे रेयान रिकेलटन और विल जैक्स कुछ खास नहीं कर सके। आखिर में मुंबई को इस मैच में 12 रन की रोमांचक हार मिली। हालांकि रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी इस सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है और वो 3 मैच में केवल 21 रन ही बना सके हैं।