IPL 2025: ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन पर इंग्लिश दिग्गज ने उठाया सवाल, LSG को दिया कप्तान से ओपनिंग कराने का सुझाव

ऋषभ पंत नंबर 4 पर खेल रहे हैं (Photo Credit: X/@LucknowIPL)
ऋषभ पंत नंबर 4 पर खेल रहे हैं (Photo Credit: X/@LucknowIPL)

Michael Vaughan Suggests Rishabh Pant Opening IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया था लेकिन उसने दूसरे मैच में वापसी की और मजबूत मानी जा रही सनराइजर्स हैदराबाद को बेहद आसानी से हराने में कामयाबी हासिल की। लखनऊ की जीत के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पोजीशन से इंग्लैंड के पूर्व कैप्टेन माइकल वॉन खुश नहीं नजर आ रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि पंत को पारी की शुरुआत करनी चाहिए और अपनी बल्लेबाजी क्षमता का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के बारे में देखना चाहिए।

Ad

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अभी तक दो मैच ही खेले हैं, जिसमें वह नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 15 ही रन बनाए।

माइकल वॉन ने बताई ऋषभ पंत की आदर्श बल्लेबाजी पोजीशन

क्रिकबज पर SRH vs LSG मैच के बाद बात करते हुए, माइकल वॉन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत की पोजीशन को लेकर बात करते हुए कहा:

"ऋषभ पंत भी निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह सभी पोजीशन पर खेल सकते हैं। शीर्ष पर शानदार, नंबर 3 या 4 पर, और 5 और 6 पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन, मैं देखना चाहता हूं कि क्या वह अपने दम पर बड़ी शतकीय पारी खेल सकते हैं। वह ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें ओपनिंग करना होगा।"
Ad

वॉन ने आगे कहा:

"ऋषभ नंबर 4 पर आ रहे हैं, पावरप्ले के बाहर, इससे उन्हें कुछ अच्छी गेंदों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे आज पेट कमिंस ने उन्हें कुछ बेहतरीन गेंदें फेंकीं, जिनसे पंत थोड़ा दिक्कत में नजर आए। पावरप्ले में, आप एक बाउंसर देने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन यह एक बड़ा जोखिम है। क्योंकि यदि आप इसे फेंकते हैं और बल्लेबाज बड़े हिट का प्रयास करता है तो फिर 30 यार्ड के बाद दो ही फील्डर होते हैं। ऐसे में आउट होने की संभावना काफी कम रहती है। वहीं जब सभी चार फील्डर बाहर हों, तो आप ऋषभ पंत को चार नंबर पर पावरप्ले के बाहर दो या तीन शॉर्ट गेंदों के साथ निशाना बना सकते हैं। ऐसे में उन्हें ऊपर लाइए और पारी की शुरुआत कराइए।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications