Sanjiv Goenka Hugs Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का सातवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। मैच से पहले LSG का काफी मजाक उड़ाया जा रहा था, क्योंकि उनकी गेंदबाजी कमजोर लग रही थी और यही बात हो रही थी कि क्या SRH के बल्लेबाज 300 का टोटल हासिल करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि, जब मुकाबला हुआ लखनऊ की टीम हैदराबाद पर भारी पड़ गई और उसने 5 विकेट से मैच अपने नाम करते हुए सीजन में जीत का खाता खोला। इस जीत के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गले भी लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे और अभिषेक शर्मा-ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए। ट्रेविस हेड खतरनाक लग रहे थे लेकिन वह भी 47 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद के बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अंत में टीम ने 20 ओवर में 190/9 का ही स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने तबाही मचाने का काम किया और उनका मिचेल मार्श ने भी अच्छा साथ देकर टीम की जीत की राह आसान कर दी। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए, वहीं मार्श ने 31 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। आखिरी में अब्दुल समद ने सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर मैच खत्म किया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले सीजन मिली हार का हिसाब चुकता किया।
LSG की जीत के बाद संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लगाया गले
हैदराबाद की टीम के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैच खत्म होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आ रहे हैं और वह कप्तान ऋषभ पंत को गले भी लगाते देखे गए। दोनों ने कुछ सेकंड तक हग किया और इस दौरान गोयनका व पंत के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई।