Rajat Patidar Fitness Update: 17 मई से एक बार फिर से आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से शुरू होने वाला है। आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच से मेगा इवेंट रीस्टार्ट होगा, जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए स्थगित हो गया था। वहीं, टूर्नामेंट के रीस्टार्ट होने से पहले आरसीबी की टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, कप्तान रजत पाटीदार उंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं।
रजत पाटीदार की फिटनेस पर मिला अहम अपडेट
आरसीबी के निदेशक बोबाट ने पाटीदार की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने गुरुवार और शुक्रवार को सुरक्षा पट्टी पहने बिना ही प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। इस तरह उनके केकेआर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने की पूरी उम्मीद है। बोबाट ने बताया कि उनकी उंगली में अब सूजन नहीं है और वो पहले से काफी ज्यादा ठीक हैं।
बता दें कि पाटीदार को ये चोट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान लगी थी। पाटीदार के अलावा जोश हेजलवुड भी अपनी कंधे की चोट से तेजी से उबर रहे हैं। हालांकि, वो टीम से जुड़े नहीं हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी उनकी उपलब्ध्ता को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत कर रही है।
बाकी टीमों की तरह आरसीबी भी अपने कुछ प्रमुख प्लेयर्स के बिना ही मैदान पर उतरेगी। जैकब बेथेल और लुंगी एंगीडी अब आरसीबी के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। दोनों प्लेयर्स नेशनल ड्यूटी के चलते अब भारत वापस नहीं लौटेंगे।
आरसीबी की टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। टीम ने अब तक लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने 11 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल की है और अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। इस तरह रजत पाटीदार की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी प्लेऑफ में भी अपने इस दमदार प्रदर्शन को जारी रख पाती है या नहीं।