Moahmmad Kaif RCB Playing 11 Against KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिगुल अब से कुछ ही घंटों बाद कोलकाता में बजने वाला है। लीग के 18वें सीजन का पहला मैच ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए पूरी तरह से दोनों ही टीमें तैयार है लेकिन इंद्रदेव की मेहरबानी भी चाहिए होगी, क्योंकि कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि मुकाबला शुरू होने के समय बारिश ना हो और उन्हें भरपूर एक्शन देखने को मिले। इस बीच केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी पसंद की बेंगलुरु की ग्यारह बता दी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार नए अंदाज में उतरेगी, क्योंकि टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है। अब आरसीबी की कमान मध्य प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार के हाथों में हैं, जो पहली बार आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी करेंगे। आरसीबी ने इस बार फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। अब बेंगलुरु का प्रयास कोलकाता की टीम को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना होगा।
मोहम्मद कैफ ने चुनी IPL 2025 के पहले मैच के लिए RCB की प्लेइंग 11
स्टार स्पोर्ट्स पर मोहम्मद कैफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 का चयन किया। उन्होंने चार विदेशी खिलाड़ी के रूप में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जोश हेजलवुड को चुना। इसके अलावा, नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा पर भरोसा जताया। कैफ ने कहा,
"मेरे अनुसार, विराट कोहली और फिल साल्ट ओपन करेंगे, पाटीदार नंबर 3 पर आएंगे, जितेश या लिविंगस्टोन नंबर 4 पर आ सकते हैं। टिम डेविड नंबर 6 पर आएंगे, उन्हें वापस लाने में आरसीबी को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा, यह एक अच्छी डील थी। उनके पास क्रुणाल पांड्या के रूप में एक ऑलराउंडर है, जो अगर जल्दी विकेट गिरते हैं तो ऊपरी क्रम पर भी आ सकते हैं। वह यह काम मुंबई इंडियंस के लिए भी कर चुके हैं। गेंदबाजों के मामले में, उनके पास स्वप्निल सिंह हैं जो एक बाएं हाथ के स्पिन्नर हैं और थोड़ी बैटिंग भी कर सकते हैं। फिर तीन तेज गेंदबाज यश दयाल, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार।"
मोहम्मद कैफ के द्वारा KKR के खिलाफ मैच के लिए चुनी गई RCB की प्लेइंग 11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड