KKR vs RCB predicted playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में खेलती हुई नजर आएंगी। दोनों ही टीमें नए सीजन की शुरुआत एक अच्छे जीत के साथ करने की कोशिश करेंगी। हालांकि डिफेंडिंग चैंपियंस KKR के पास अपने घर में खेलने का एडवांटेज होगा। KKR ने जहां पिछले सीजन चैंपियन बनने वाली टीम के कोर को बनाए रखा है तो वहीं RCB एक नए अंदाज में दिखाई दे रही है। रजत पाटीदार को RCB का कप्तान बनाया गया है और टीम में कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। RCB ने विदेशी खिलाड़ियों में अधिक बदलाव किया है।
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने के बाद से ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब 11 की जगह 12 खिलाड़ियों को टीमें चुन रही हैं। हालांकि प्लेइंग इलेवन में 11 खिलाड़ी ही रहेंगे और इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट के खिलाड़ी अलग से रहते हैं। समय और परिस्थिति के हिसाब से उनमें से किसी एक को इम्पैक्ट बना लिया जाता है। हालांकि ऐसा करके अब टीमों को अतिरिक्त बल्लेबाज या अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प मिल रहा है जिसकी वजह से बड़े स्कोर भी देखने को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं KKR और RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
KKR vs RCB संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइटराइडर्स: KKR की टीम में विदेशी खिलाड़ियों में सुनील नारेन और आंद्रे रसेल का खेलना तय होता है। क्विंटन डिकॉक इस सीजन एक और ऐसे विदेशी होंगे जो मजबूती से दावेदारी पेश करेंगे।
प्लेइंग 11: सुनील नारेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट: वैभव अरोड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें फिल सॉल्ट और जोश हेजलवुड की जगह टीम में पक्की है। अन्य दो विदेशियों के लिए टीम को अपना प्लान बनाना होगा। रोमारियो शेफर्ड ने अभ्यास मैचों में टिम डेविड और जेकब बेथेल से अच्छा प्रदर्शन किया है।
प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा। इम्पैक्ट: रसिख सलाम