Virat Kohli on Rajat Patidar : आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। फाफ डू प्लेसी के जाने के बाद अब रजत पाटीदार इस सीजन टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उन्हें टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जमकर सपोर्ट मिल रहा है। विराट कोहली ने सीजन के आगाज से पहले फैंस से खास अपील की है। कोहली ने कहा है कि रजत पाटीदार को जमकर सपोर्ट कीजिए, क्योंकि वो लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने वाले हैं।
इससे पहले फाफ डू प्लेसी आरसीबी के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ में जगह जरूर बनाई थी लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद अब रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। देखने वाली बात होगी कि उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
रजत पाटीदार लंबे समय तक आरसीबी को लीड करेंगे - विराट कोहली
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान विराट कोहली ने फैंस से रजत पाटीदार को सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने कहा,
जो अगला खिलाड़ी आ रहा है वो लंबे समय तक आपकी कप्तानी करने वाला है। इसलिए उन्हें जितना हो सके अपना प्यार दीजिए। वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं और काफी शानदार खिलाड़ी हैं। हम सब यह देख सकते हैं। आरसीबी के लिए वो काफी जबरदस्त काम करेंगे। उनके पास वो सबकुछ है जिसकी जरूरत है।
आपको बता दें कि रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था। पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था। 482 रन बनाकर पाटीदार सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रजत पाटीदार की उम्र अभी बहुत ज्यादा नहीं है और इसी वजह से वो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। हालांकि टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह जरूर बनाई है लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना उनका अधूरा ही है।