MI vs SRH: कौन जीतेगा कल का मुकाबला? जानें किसका पलड़ा भारी

IPL 2025, MI vs SRH, Hardik Pandya, Pat Cummins, Travis Head
वानखेड़े स्टेडियम में MI और SRH की भिड़ंत होगी (Photo Credit: X/@hardikpandya7, @SunRisers)

MI vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 17 अप्रैल को सीजन का 33वां मैच दो चैंपियन टीमों के बीच होगा। एकतरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस होगी, वहीं दूसरी तरफ एक बार टाइटल अपने नाम कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद होगी। इन दोनों टीमों के बीच जंग मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगी। एमआई और एसआरएच, दोनों का ही सफर इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। इन दोनों ने छह-छह मैचों में सिर्फ दो-दो ही जीत दर्ज की हैं और 4-4 अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में मुंबई की टीम सातवें स्थान पर मौजूद हैं, वहीं हैदराबाद की टीम नौवें स्थान पर है।

Ad

मुंबई इंडिंयस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर में 12 रन से हराया था। मुंबई ने आखिरी में बाजी पलटने का काम किया था और हार के मुंह से जीत छीन ली थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार हार झेलने के बाद, पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के दम पर जोरदार जीत की और आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। ऐसे में इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी और सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के बीच अच्छा बैटल देखने को मिल सकता है।

Ad

IPL में MI और SRH के हेड टू हेड आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक खेले गए मैचों में एमआई का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों के बीच अब तक 23 मैच हो चुके हैं, जिसमें 13 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, वहीं 10 बार सनराइजर्स हैदराबाद को जीत हासिल हुई है। पिछले दो सीजन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई ने 3 बार जीत का स्वाद हैदराबाद के खिलाफ चखा है और उसे 1 ही हार मिली है।

MI vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अगर हम MI vs SRH मैच में विनिंग टीम की भविष्यवाणी करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसके पीछे बड़ी वजह हैदराबाद की बल्लेबाजी है। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी अभी पूरी लय में नहीं है और इसका फायदा एसआरएच के बल्लेबाज उठा सकते हैं। वानखेड़े की पिच में अच्छा उछाल होता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान हो सकता है। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मजबूत नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications