बचपन में झेली गरीबी, खेलने के लिए प्लास्टिक का बैट भी नहीं हुआ था नसीब, मेहनत से आईपीएल में रखा कदम; पढ़ें मुंबई इंडियंस के इस युवा खिलाड़ी की कहानी

रॉबिन मिंज
मुंबई इंडियंस का युवा खिलाड़ी (photo credit: instagram/mumbaiindians)

Mumbai Indians Player Robin Minz Struggle Story: हर साल आईपीएल में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है, आईपीएल 2025 भी कई खिलाड़ियों के लिए सौगात बनकर आया। आईपीएल 2025 में खेल रहे खिलाड़ियों के जीवन की कहानी आज के युवाओं के प्रेरणा का स्त्रोत हैं किसी ने छोटे से गांव से निकल कर आईपीएल में कदम रखा तो किसी ने तमाम समस्याओं को पीछे करते हुए आईपीएल में कदम रखा। इसी कड़ी में हम आपको मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी की स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताएंगे, आज वह जिस मुकाम पर हैं वहां तक आने के लिए उन्होंने क्या कुछ नहीं किया। हम बात रहे हैं मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज की, रॉबिन मिंज को खेलने के लिए प्लास्टिक का बैट तक नसीब नहीं हुआ था। लेकिन, आज वह जिस जगह हैं वह हर किसी के सामने हैं, पढ़ें युवा खिलाड़ी की लाइफ के कुछ किस्से।

Ad

खेलने के लिए प्लास्टिक का बैट भी नहीं हुआ था नसीब

इस बार रॉबिन मिंज आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की टीम में खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के रॉबिन मिंज को 65 लाख में टीम में शामिल किया है। रॉबिन मिंज विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, बिन मिंज पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जो IPL खेलते नजर आएंगे। रॉबिन मिंज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, रॉबिन मिंज के भाई बताते हैं कि जब वह 7-8 साल का हुए, तो उस समय तक रॉबिन के अंदर क्रिकेट का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया था। पिताजी जेवियर मिंज फौज में जॉब करते थे, तो हम लोग रांची नामकुम चले गए। जहां रॉबिन ने पढ़ाई के साथ- साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग भी की।

Ad

चूल्हे की लकड़ी से खेलते थे क्रिकेट

रॉबिन के गांव वाले बताते हैं कि उन्होंने बचपन में गांव के अन्य बच्चे के साथ खाना बनाने वाली लकड़ी से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। जैसे गांव के अन्य बच्चे प्लास्टिक व टेनिस बॉल और लकड़ी के बल्ले से क्रिकेट खेलते थे, उसी तरह वह भी खेलते थे। आईपीएल स्टार्ट हो रहा है और हमारे गांव के रॉबिन मिंज मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह इस बार आईपीएल में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे, हम सब आशीर्वाद उनके साथ है। बचपन में आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं को अपने ऊपर हावी करने के बजाय रॉबिन ने अपने करियर पर फोकस किया।

आपको बता दें कि पिछले आईपीएल रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस की टीम में थे, लेकिन लास्ट मौके पर उनका एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से वह आईपीएल में डेब्यू करने से चूक गए थे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस की टीम से वह अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications