IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज 

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान निकोलस पूरन (Photo Source: Getty)

IPL 2025 Orange-Purple Cap: आईपीएल 2025 का सीजन शुरू हो चुका है और पहला मैच 22 मार्च को खेला गया। इस बार के सीजन में भी कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं। पिछले सीजन की तरह इसमें भी फैंस को कुल 74 मैचों का एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें 70 लीग मैच और फिर 4 प्लेऑफ के मुकाबले शामिल रहेंगे। लीग के 18वें सीजन का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा।

Ad

इस सीजन में भी बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप को जीतने के लिए रेस देखने को मिलेगी। आखिरी में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा, उसके ही नाम यह कैप होगी। आईपीएल 2024 में इसे विराट कोहली ने जीता था। वहीं गेंदबाजों के लिए पर्पल कैप टारगेट होगी, जो उसी को मिलेगी जिसके नाम सीजन के अंत में सबसे ज्यादा विकेट होंगे। पिछले सीजन इस कैप को हर्षल पटेल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हासिल किया था।

Ad

आईपीएल 2025 की भी बेहतरीन शुरुआत हुई है और कई अब फैंस के बीच चर्चा होने लगी है कि कौन ऑरेंज कैप जीतेगा और कौन पर्पल कैप। ऐसे में नजर डालते हैं टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट पर।

IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 5 मैच, 288 रन (3 अर्धशतक)

2. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) - 5 मैच, 273 रन (3 अर्धशतक)

3. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 5, मैच 265 रन (4 अर्धशतक)

4. जोस बटलर (गुजरात टाइटंस) - 5 मैच, 202 रन (2 अर्धशतक)

5. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) - 5 मैच, 199 रन (1 अर्धशतक)

IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 5 मैच, 11 विकेट

2. हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) - 4 मैच, 10 विकेट

3. आर साई किशोर (गुजरात टाइटंस) - 5 मैच, 10 विकेट

4. मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस) - 5 मैच, 10 विकेट

5. खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 5 मैच, 10 विकेट

(नोट: टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में 9 अप्रैल को खेले गए मैच तक के आंकड़े शामिल हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications