PBKS Social Media Post for Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 13वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हो रही है। इसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जो कि अब तक टीम के लिए सही साबित हुआ है। पहले खेलते हुए LSG की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत की तरफ से बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पंत के फ्लॉप शो को देखकर पंजाब किंग्स ने भी उनके मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा।
PBKS ने पंत पर कसा तंज
दरअसल, इस मैच में पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और तब टीम काफी मुश्किल में थी। फैंस ने सोचा कि पंत इस मुश्किल स्थिति में टीम को संभालेंगे और एक अच्छी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत 5 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बना पाए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें चलता किया। पंत अपने इस लचर प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। पंजाब किंग्स ने भी इस मौके का फायदा उठाया है।
PBKS ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल पंत के विकेट को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
टेंशन लेने का नहीं सिर्फ देने का।
पंजाब किंग्स ने ये तंज पंत के ऊपर उस बयान के लिए कसा है, जो उन्होंने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद दिया और जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें टेंशन हो रही थी कि कहीं PBKS की फ्रेंचाइजी उन्हें ना खरीद ले।
मालूम हो कि ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी रकम में खरीदा था, लेकिन बाएं हाथ का ये खिलाड़ी अभी तक उस प्राइस टैग के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाया।
पंजाब किंग्स को जीत के लिया मिला 172 रन का टारगेट
इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे अधिक रन निकोलस पूरन (44) ने बनाए। वहीं, आयूष बडोनी ने भी 41 रन की अहम पारी खेली। पंजाब को लगातार दूसरा मैच के लिए 172 रन बनाने होंगे।