IPL 2025: MI vs KKR मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

आईपीएल 2025 अंक तालिका अपडेट, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज
आईपीएल 2025 अंक तालिका अपडेट, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईपीएल 2025 में 31 मार्च को सिर्फ एक ही मैच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना हुआ। पिछले कुछ मैचों में केकेआर का एमआई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था, इसी वजह से एक कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड में 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई। यह मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम की पहली जीत भी रही।

Ad

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उनके गेंदबाजों ने शुरुआत से ही सही साबित किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। जैसे-तैसे केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन फिर 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में मुंबई की टीम ने रयान रिकेल्टन के नाबाद 62 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 27 रनों की बदौलत 13वें ओवर में ही आसानी के साथ जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत से एमआई की टीम 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गई है, जबकि केकेआर की टीम इतने ही अंकों के साथ सबसे नीचे पहुंच गई है।

आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।

Ad

IPL 2025 के 12वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

1) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 2.266)

2) दिल्ली कैपिटल्स: (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - 1.132)

3) लखनऊ सुपरजायंट्स: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.963)

4) गुजरात टाइटंस: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.625)

5) पंजाब किंग्स: (मैच - 1, जीत -1, हार - 0, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.550)

6) मुंबई इंडियंस: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - 0.309)

7) चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.771)

8) सनराइजर्स हैदराबाद: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -0.871)

9) राजस्थान रॉयल्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.112)

10) कोलकाता नाइट राइडर्स: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 2, कोई नतीजा नहीं - 0, टाई - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - -1.428)

Ad

IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 145 रन

2. साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) - 2 मैच, 137 रन

3. ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद) - 3 मैच, 136 रन

4. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 124 रन

5. अनिकेत वर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद) - 3 मैच, 117 रन

IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 9 विकेट

2. मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स) - 2 मैच, 8 विकेट

3. शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 2 मैच, 6 विकेट

4. खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 6 विकेट

5. कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स) - 2 मैच, 5 विकेट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications