IPL 2025 Awards List: मंगलवार को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस तरह आखिरकार 18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी चैंपियन बनने में कामयाब रही। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाबी पारी में पंजाब किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए इस ऐतिहासिक जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे।बाएं हाथ के ऑलराउंडर को अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए। पांड्या अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आरसीबी को चैंपियन बनने के बाद कितने करोड़ रूपये इनाम के तौर पर मिले हैं। इस आर्टिकल में आपको पूरी अवॉर्ड लिस्ट देखने को मिलेगी।IPL 2025 की पूरी अवॉर्ड लिस्टविनर : RCB - 20 करोड़ रूपये और ट्रॉफीउप-विजेता: पंजाब किंग्स - 12.50 करोड़ रूपये और ट्रॉफीऑरेंज कैप : साई सुदर्शन - 10 लाख, ट्रॉफीपर्पल कैप : प्रसिद्ध कृष्णा - 10 लाख, ट्रॉफीमोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज: सूर्यकुमार यादव - 15 लाख, ट्रॉफीइमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन : साई सुदर्शन - 10 लाख, ट्रॉफीअल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन : साई सुदर्शन - 10 लाख, ट्रॉफीसबसे ज्यादा चौके : साई सुदर्शन (88) - 10 लाख, ट्रॉफीसबसे ज्यादा छक्के : निकोलस पूरन (40) -10 लाख, ट्रॉफीग्रीन डॉट बॉल : मोहम्मद सिराज (151) -10 लाख, ट्रॉफीकैच ऑफ द सीजन : कमिंदु मेंडिस - 10 लाख, ट्रॉफीफेयर प्ले अवॉर्ड : चेन्नई सुपर किंग्स ट्रॉफीपिच और ग्राउंड अवॉर्ड - अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (दिल्ली) - 50 लाख, ट्रॉफीसुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : वैभव सूर्यवंशी- टाटा कर्व