Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape Match Report : साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मंगलवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बेहद आसानी के साथ सनराइजर्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 19.4 ओवर में 113 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में प्रिटोरिया ने इस टारगेट को 16 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्को यानसेन ने सनराइजर्स के लिए बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
प्रिटोरिया के कप्तान राइलो रूसो ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की टीम पूरी तरह बैटिंग में ढेर हो गई। टीम ने महज 4 रन के स्कोर तक ही 3 विकेट गंवा दिए और 26 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। कप्तान एडेन मार्करम खाता तक नहीं खोल सके और त्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 11 रन ही बना सके। नतीजा यह हुआ कि 50 रन पहुंचते-पहुंचते टीम के 6 विकेट गिर गए। ऐसा लगा कि सनराइजर्स की टीम 100 का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाएगी।
मार्को यानसेन ने खेली जबरदस्त पारी
हालांकि इसके बाद मार्को यानसेन ने अकेले दम पर टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। इसी वजह से टीम 100 का आंकड़ा क्रॉस करने में कामयाब रही। कैपिटल्स की तरफ से डैरिन डुपाविलोन ने 3 विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत भी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 23 गेंद पर 27 रन जरूर बनाए लेकिन इसके बाद टीम ने 61 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि मुकाबले में अभी दम है लेकिन लियाम लिविंगस्टोन और मार्कस एकरमैन ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। खासकर एकरमैन ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।