PBKS vs KKR Winner Prediction: आईपीएल 2025 में अब लीग स्टेज का सफर रोचक हो चुका है। अब हर मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगे इन्हीं मैचों के द्वारा जुटाए गए अंक टॉप में जगह बनाने के काम आएंगे। लीग स्टेज में मंगलवार, 15 अप्रैल को सीजन का 30वां मैच होना है, जिसमें पंजाब किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच पंजाब टीम के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाना है। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शुरुआत में बेहतरीन रहा था लेकिन पिछले तीन मैचों में उसे दो हार मिल चुकी हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले तीन में से दो मैच जीते हैं।
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी और टीम की गेंदबाजी की पोल खुल गई थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की थी। केकेआर ने मैच में गेंद और बल्ले, दोनों से धमाकेदर प्रदर्शन किया था। ऐसे में पंजाब की टीम जीत की राह में वापस आने को देखेगी, जबकि कोलकाता की टीम विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
IPL में PBKS और KKR के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का ओवरआल रिकॉर्ड काफी शानदार है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मैचों में 21 में केकेआर ने जीत दर्ज की है, जबकि 12 में पंजाब ने बाजी मारी है। वहीं, पिछले तीन मैचों में से दो में पंजाब ने जीत दर्ज की है।
PBKS vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स क बीच कल के मुकाबले में कौन बाजी मारेगा, इसकी भविष्यवाणी करना आसान नहीं है। हालांकि, पंजाब की बेहतरीन लय वाली बल्लेबाजी के कारण उसका पलड़ा भारी लग रहा है। कोलकाता के पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन बल्लेबाजी विरोधी टीम के मुकाबले थोड़ी कमजोर है। ऐसे में इसका फायदा पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड में मिल सकता है।