RR vs MI Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 1 मई को लीग स्टेज में मैचों की फिफ्टी पूरी हो जाएगी। सीजन का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। एकतरफ राजस्थान खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा बनाए रखने के उद्देश्य से उतरेगी, दूसरी तरफ एमआई टॉप 4 में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। राजस्थान का प्रदर्शन सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, इसी वजह से पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति भी खराब है। आरआर ने अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की हैं और 6 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। वहीं एमआई की टीम विजय अभियान पर है और उसने 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भले ही अभी तक कुछ खास ना रहा हो लेकिन पिछले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चीजों को बदलने का संकेत दिया और एक धमाकेदार जीत दर्ज की। मैच में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए चीजें आसान नहीं होने वाली। हालांकि, मुंबई भी लगातार 5 जीत के साथ आ रही है और उसका आत्मविश्वास भी काफी ऊंचा होगा। इसी वजह से फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच काफी जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं और इनके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। अब तक इन दोनों टीमों ने 30 मैच खेले हैं, जिसमें एमआई ने 15 और आरआर ने 14 मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। पिछले सीजन खेले गए दोनों मैचों में राजस्थान ने बाजी मारी थी।
RR vs MI में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में अगर विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम को फेवरेट कहा जा सकता है। इसका बड़ा कारण एमआई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का संतुलित होना है। दूसरी तरफ, राजस्थान के ओपनर अच्छा कर रहे हैं लेकिन मध्यक्रम उतना साथ नहीं दे पा रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी काफी औसत प्रदर्शन देखने को मिला है।