R Ashwin Facing Backlash Social Media RR vs CSK: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई लेकिन फील्ड के बाहर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन खास चीज को लेकर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, इस चीज में अश्विन का डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है लेकिन फिर भी उनकी आलोचना हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया है, जो अश्विन को मैदान के बाहर की चीज को लेकर फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है, तो हम आपको आगे पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
अश्विन के चैनल पर नूर अहमद और मथीशा पथिराना को बनाया गया निशाना
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन का यूट्यूब पर चैनल भी है, जिसमें वह खुद और उनके साथी मिलकर आईपीएल के मैचों के बारे में बातचीत करते हैं। इस बार RR vs CSK मैच के वीडियो में अश्विन खुद मौजूद नहीं थे लेकिन उनके चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में इस खिलाड़ी के साथियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के ही नूर अहमद और मथीशा पथिराना को टारगेट कर दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की गलतियों का जिक्र करते हुए पैनल में मौजूद एक शख्स ने यहां तक दिया कि अश्विन और जडेजा के होने के बावजूद नूर को खरीदना चेन्नई कई गलती रही। वहीं मथीशा पथिराना को लेकर कहा गया कि उनके आखिरी के दो ओवर बेकार हैं। ऐसे में श्रीलंकाई गेंदबाज से पावरप्ले में गेंदबाजी करवानी चाहिए।
ये दोनों ही चीजें फैंस को रास नहीं आईं और उन्होंने अश्विन के ही खराब प्रदर्शन को निशाना बना दिया। बता दें कि नूर ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 3 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट झटके हैं। वहीं पथिराना को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है। ऐसे में उनसे पावरप्ले में गेंदबाजी कराकर सीएसके आखिरी के लिए अपनी मुश्किल नहीं बढ़ाना चाहेगी।
सोशल मीडिया पर फैंस ने अश्विन से जताई नाराजगी
अश्विन के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। हालांकि, अब अश्विन ने वीडियो को प्राइवेट कर लिया है। आपको दिखते हैं कि सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा:
(अश्विन अपने अगले वीडियो में सॉरी बोलते हुए)
(इस PDogg ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर इतनी बकवास बातें की कि उन्हें वीडियो डिलीट करना पड़ा)
बता दें कि काफी सारे फैंस का मानना है कि अश्विन उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसी उनसे उम्मीद थी। ऐसे में उन्हें बेहतर करने को देखना होगा या फिर उन्हें खुद ही प्लेइंग 11 बाहर बैठना होगा। अब देखते हैं कि आगामी मैचों में अश्विन कैसा प्रदर्शन करते हैं।