PBKS vs RCB Match Report: IPL 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 157/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
आरसीबी के गेंदबाजों क्या जबरदस्त प्रदर्शन
रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पीबेकेएस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। कप्तान का ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी रही थी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट क्रुणाल पांड्या ने हासिल किए। इन दोनों को आउट होने के बाद आरसीबी के स्पिनर्स पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी हो गई और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। इसी के साथ उन्होंने मेजबानों को बड़े शॉट्स खेलने से भी रोके रखा। प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह की पारियों की मदद से पंजाब पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट गंवाकर 150 से अधिक रन बनाने में सफल हो गई। आरसीबी के लिए सुयश शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।
RCB ने आसानी से टारगेट किया चेज
आरसीबी को इस टारगेट को हासिल करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। इस चेज के दौरान एक बार भी ऐसा नहीं हुआ, जब पंजाब की टीम आरसीबी से आगे लग रही हो। फिल साल्ट के फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 103 रन की मैच जिताऊ ओपनिंग पार्टनरशिप की। पडिक्कल 35 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कोहली आखिरी तक डटे रहे और 54 गेंदों पर 73 बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। टूर्नामेंट में ये आरसीबी की पांचवीं जीत रही। इस जीत के साथ आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है।
(खबर अपडेट हो रही है. ..)