IPL Leg Bye Run Explained : आईपीएल 2025 का 20वां मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना दिए। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने काफी धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से टीम इतना बड़ा टोटल बनाने में कामयाब रही।
आरसीबी की पारी के दौरान एक खास नियम की वजह से उन्हें आखिरी गेंद पर सिंगल रन नहीं मिला। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह पारी का आखिरी ओवर डाल रहे थे। आरसीबी की तरफ से आखिरी गेंद पर स्ट्राइक जितेश शर्मा के पास थी। बुमराह ने जबरदस्त यॉर्कर गेंद डाली जो सीधा जाकर जितेश शर्मा के पैरों पर लगी। मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की और अंपायर ने जितेश को आउट भी करार दे दिया। हालांकि इसी बीच जितेश शर्मा दौड़कर लेग बाई के रूप में एक रन भी ले लिया था।
खास नियम की वजह से RCB को आखिरी गेंद पर नहीं मिला रन
जितेश शर्मा को जैसे ही आउट दिया गया उन्होंने रिव्यू ले लिया और रीप्ले में दिखा कि वो आउट नहीं थे। जितेश शर्मा को नॉट आउट करार दिया गया लेकिन इसके बावजूद लेग बाई के रूप में उन्होंने जो रन लिया था, वो आरसीबी के खाते में नहीं गया। दरअसल आईपीएल में यह नियम है कि पगबाधा आउट करार दिए जाने के बाद अगर बल्लेबाज रन लेता है तो उसे काउंट नहीं किया जाएगा भले ही बाद में उसे नॉट आउट ही करार क्यों ना दे दिया जाए। इसी नियम के तहत आरसीबी को आखिरी गेंद पर सिंगल रन नहीं मिला।
आपको बता दें कि इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने टी20 में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। जबकि रजत पाटीदार ने मात्र 32 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। जितेश शर्मा ने भी 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।