Yash Dayal Opens Up on his Last over vs CSK: आरसीबी ने आईपीएल के 18वें सीजन में अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा है। बीते दिन बेंगलुरु ने मेगा इवेंट में अपनी आठवीं जीत हासिल की। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने अंतिम ओवर में 15 रन डिफेंड किए। इसी बीच यश दयाल ने बताया कि जब वह अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए, तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
दयाल ने बताया कि जब वह अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए थे तो उन्होंने एमएस धोनी या रवींद्र जडेजा को आउट करने के बारे में नहीं सोचा था, बल्कि उनका ध्यान इस बात पर था कि वह हर गेंद को कैसे डालना चाहते हैं, क्योंकि 15 रन की जरूरत थी और जडेजा पूरी ताकत से खेल रहे थे।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई 180 से ऊपर के टारगेट को चेज करने में कई बार फेल हुई है। हालांकि, सीएसके की टीम आरसीबी के खिलाफ हुए इस कड़ी को तोड़ने के बिल्कुल करीब थी और उसे अंतिम ओवर में सिर्फ 15 रन बनाने थे। लेकिन चेन्नई जडेजा, धोनी और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों के होने के बावजूद 12 रन ही बना पाई।
मेरा इरादा विकेट लेने का नहीं था- यश दयाल
IPL द्वारा जारी वीडियो में दयाल ने बताया,
"उस समय मेरे मन में बस यही चल रहा था कि अगली गेंद कैसे डालनी है, क्योंकि मैंने पहले भी ऐसा किया था, इसलिए मेरे दिमाग में आत्मविश्वास था कि हां, मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल के विकेट और इस साल के विकेट में ज्यादा अंतर नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा,
"धोनी पिछली बार कैच आउट हुए थे और इस बार एलबीडबल्यू हुए। बस एक ही बात थी कि मुझे सही तरीके से काम करना था। मेरा इरादा विकेट लेने का नहीं था। हालांकि, मैं विकेट लेने में सफल रहा, यही मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।"
गौरतलब हो कि यश के इस ओवर के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हो गई थीं। दरअसल, पहली तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन आए थे और लगा कि आरसीबी आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन धोनी के आउट होने के बाद दुबे ने चौथी गेंद पर छक्का जमा दिया, जो कि नो बॉल दी गई। इसके बाद यश ने सिर्फ 3 रन खर्च किए और आरसीबी ने 2 रन से मैच जीतकर दो अंक अर्जित किए।