RCB vs SRH Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह इस सीजन का 65वां मैच है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसी वजह से उनके लिए इस मैच के मायने बहुत ज्यादा नहीं हैं। हालांकि आरसीबी के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है। आरसीबी को अगर टॉप-2 में जगह पुख्ता करनी है तो फिर इस मैच को जीतना ही होगा।
आरसीबी का परफॉर्मेंस अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में मौजूदा सीजन में बेहद ही शानदार रहा है। आरसीबी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में एकजुट होकर परफॉर्म किया और इसी वजह से विरोधी टीमों के लिए बेंगलुरु को हराना बड़ी चुनौती रहा। बेंगलुरु ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और 3 में हार मिली है। इस तरह आरसीबी 17 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो आरसीबी के लिए अच्छी खबर कही जा सकती है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इस मैच में खेल सकते हैं। इसके अलावा टिम डेविड, जैकब बेथल और फिल साल्ट जैसे विदेशी प्लेयर्स भी प्लेइंग इलेवन में नजर आने वाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का जहां तक सवाल है तो ट्रेविस हेड इस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में एक बार फिर से अथर्व तायड़े और अभिषेक शर्मा ही ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।
IPL 2025 में आज के मैच के लिए RCB और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल और सुयश शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद - अथर्व तायडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।