Rishabh Pant Big Tactics against KKR : आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। इस मैच में दोनों ही टीमों ने रनों की बरसात की और काफी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। वहीं इस मैच में ऋषभ पंत ने एक ऐसी रणनीति अपनाई जिसके बाद मैच का पासा पलट गया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिर में आकर जीत हासिल कर ली।
दरअसल 239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थी। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगा रहे थे। अजिंक्य रहाणे 30 गेंद पर 54 और वेंकटेश अय्यर 20 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे। केकेआर को जीत के लिए 8 ओवर में 90 रन चाहिए थे। रहाणे और वेंकटेश की तूफानी पारियों को देखते हुए यह रन चेज काफी आसान लग रहा था।
इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे मैच का पासा पलट गया। उन्हें कुछ दिक्कत हुई और इसके बाद फिजियो मैदान में आए और पंत को मैदान में ही ट्रीटमेंट दिया गया। इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रुका रहा। इसके बाद जब मैच शुरु हुआ तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच में वापसी कर ली। फैंस इसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से भी कनेक्ट कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन चाहिए थे, तब भी पंत ने कुछ ऐसा ही किया था और उसके बाद भारत ने वो मुकाबला जीत लिया था।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने भी जबरदस्त मुकाबला किया लेकिन 234 रन ही बना सके। इस तरह टीम को हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने काफी तूफानी पारी खेली। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।