Venkatesh Daggubati Cheers For Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें संस्करण में आज रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं, आपको बता दें कि यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में साउथ फिल्म अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती सनराइजर्स हैदराबाद को चीयर करते हुए नजर आए। रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन की उपविजेता रही थी और इस बार कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में यह टीम उतरी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया है। अपनी फेवरेट आईपीएल टीम को भारतीय अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती चीयर करने पहुंचे, उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि वेंकटेश दग्गुबाती शायद ही किसी आईपीएल को मिस करते हो, अधिकतर आईपीएल में उन्हें स्पॉट किया जाता है।
दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती SRH के हैं जबरा फैन
साउथ फिल्म इंंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के जबरा फैन हैं, ऐसा पहली बार नहीं है कि दग्गुबाती अपनी फेवरेट टीम को चीयर करते हुए नजर आएं हो, आईपीएल 2025 से पहले भी वेंकटेश दग्गुबाती को आईपीएल मे देखा गया है। आपको बता दें कि वेंकटेश दग्गुबाती भारतीय फिल्म अभिनेता हैं ये मुख्यत तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में उन्होने सत्तर से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। तेलुगु सिनेमा और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में कई प्रकार की भूमिकाएं निभाई हैं, हर रोल में वह बिल्कुल फिट नजर आते हैं। अगर लोकप्रियता की बात करें तो वह लोकप्रियता के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को कड़ी टक्कर देते हैं। दिग्गज अभिनेता के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन
सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रैन्चाइजी है। इस टीम के कप्तान पेट कमिंश और कोच टॉम मूडी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है। काव्या मारन ने बेहद कम उम्र में देश भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।