KKR Playing 11 : आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है। इस नए सीजन का काफी धमाकेदार आगाज हुआ है। टाइटल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने कोलकाता को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर बुरी तरह रौंद दिया। इस तरह आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। जब केकेआर ने आईपीएल इतिहास के पहले मैच में आरसीबी को बुरी तरह से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 16.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ने काफी तूफानी पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी।
स्पेंसर जॉनसन पहले ही मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए
केकेआर के लिए इस मुकाबले में स्पेंसर जॉनसन ने अपना डेब्यू किया था लेकिन पहला ही मैच उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। वो जल्द से जल्द इस मुकाबले को भुला देना चाहेंगे। जैसे ही वो गेंदबाजी के लिए आए विराट कोहली ने उनकी पहली ही दो गेंदों पर लगातार छक्का लगा दिया। इसके बाद स्पेंसर जॉनसन की लाइन और लेंथ बिगड़ गई और वो मुकाबले में वापसी कर ही नहीं पाए। उन्होंने इस मुकाबले में 2.2 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन दे दिए। 13 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन खर्चे। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी खराब गेंदबाजी की।
उनकी इस गेंदबाजी को देखते हुए अब केकेआर के अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है। केकेआर को अपना अगला मैच 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है और इस मैच की प्लेइंग इलेवन से स्पेंसर जॉनसन को ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह पर एनरिक नॉर्ट्जे या वैभव अरोड़ा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अगर एनरिक नॉर्ट्जे पूरी तरह से फिट रहते हैं तो फिर वही अगले मैच में स्पेंसर जॉनसन की जगह खेल सकते हैं।