Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 का 65वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 231/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 का ही स्कोर बना पाई।
ईशान किशन की पारी की बदौलत SRH ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। अभिषेक ने 17 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, वहीं हेड के बल्ले से 10 गेंदों में 17 रन आए। ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन फिर क्लासेन 24 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अनिकेत वर्मा ने तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और 9 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। नितीश रेड्डी ने 4 और अभिनव मनोहर ने 12 रन का योगदान दिया। हालांकि, ईशान ने जोरदार पारी खेली और 48 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कप्तान पैट कमिंस ने भी नाबाद रहकर 6 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रोमारियो शेफर्ड को सबसे ज्यादा दो सफलताएं मिली।
ओपनर्स की अच्छी शुरुआत के बावजूद RCB को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने 7 ओवर में 80 रन जोड़े। कोहली के बल्ले से 25 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी आई। वहीं साल्ट ने 32 गेंदों में 62 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 11 रन का योगदान दिया। रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर चलते बने। कप्तान जितेश शर्मा के बल्ले से 15 गेंदों में 24 रन आए। इसके बाद निचले क्रम से कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया और आखिरी ओवर में बेंगलुरु की पारी समाप्त हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।