SRH vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए हर मैच अब अहम होता जा रहा है। इसी कड़ी में सीजन का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हो रहा है। शुरूआती झटकों के बावजूद डीसी की टीम ऑल आउट नहीं हुई और 20 ओवर में 133/7 का स्कोर बनाने में सफल रही। दिल्ली की पारी के दौरान एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वहीं केएल राहुल ने भी एक खास क्लब को ज्वाइन किया।
पावरप्ले में पैट कमिंस ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया और खुद ही गेंद से कहर बरपाते नजर आए। कमिंस ने पारी की पहली ही गेंद पर करुण नायर को चलता किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में फाफ डू प्लेसी को चलता किया। फिर कमिंस अपने स्पेल का तीसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। इस तरह कमिंस आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। इससे पहले 2-2 विकेट लेने का कारनामा छह बार हुआ लेकिन कोई भी कप्तान कमिंस के जितने विकेट नहीं ले पाया था।
T20 फॉर्मेट में 1000 बाउंड्री लगाने वाले छठे भारतीय बने केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स को इस बार केएल राहुल मुश्किल से निकालने में सफल नहीं रहे। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया लेकिन इसकी मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1000 बाउंड्री पूरी कर ली। इस दौरान उनके बल्ले से 673 चौके और 327 छक्के आए हैं। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी इस कारनामे को अंजाम में दे चुके हैं। अब इन भारतीय बल्लेबाजों के क्लब को राहुल ने भी ज्वाइन कर लिया है।
कैसा रहा दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की हालत पावरप्ले में ही खराब हो गई और टीम ने सिर्फ 26 के स्कोर पर ही अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद, 29 के स्कोर पर केएल राहुल के आउट होने से दिल्ली को पांचवां और 62 के स्कोर पर विप्रज निगम (18) के रूप में छठा झटका लगा। यहां से ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसकी मदद से दिल्ली एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। स्टब्स ने 36 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं आशुतोष के बल्ले से भी 41 रन आए।