Glenn Maxwell and Travis Head Fight: IPL 2025 का 27वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर हो रही है। ये मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इसमें SRH की टीम 246 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। हैदराबाद की पारी के दौरान मैदान में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वाकया हैदराबाद की पारी के नौवें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे ग्लेन मैक्सवेल ने किया। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हेड ने लगातार दो छक्के लगाए। इससे बाद अगली गेंद डॉट रही, जिसे मैक्सवेल ने कीपर की तरफ थ्रो किया। इसे हेड थोड़े गुस्सा हो गए और वो मैक्सवेल को कुछ बोलते दिखे। मैक्सवेल ने भी पलटवार किया और गुस्से में जवाब देते नजर आए। इसके बाद ओवर के खत्म होने के बाद मार्कस स्टोइनिस भी हेड से बहसबाजी करते दिखाई दिए। इसके बाद अंपायर ने इस मामले को शांत करवाया।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि इस रन चेज में हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हेड का विकेट युजवेंद्र चहल ने निकाला और मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन पर उनका कैच पकड़ा।
पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने खेली जबरदस्त पारी
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। इस टारगेट को सेट करने में श्रेयस अय्यर ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 82 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और इतने ही चौके लगाए।
दूसरी तरफ हर्षल पटेल पंजाब किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 42 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं, इस दौरान मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 75 रन लुटाए। इसी के साथ शमी आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, ओवरऑल सबसे महंगा स्पेल डालने के मामले में शमी दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर जोफ्रा आर्चर हैं।