Abhinav Manohar Stunning Catch SRH vs RR: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है, जिसमें घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम खेल रही है। इस मैच में एसआरएच की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी को देखने को मिली और उसने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल 286/6 बना दिया। उम्मीद थी कि राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल बढ़िया शुरुआत दिलाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उनकी पारी का अंत अभिनव मनोहर के एक बेहतरीन कैच ने किया, जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में चर्चा बटोर रहा है।
अभिनव मनोहर ने पॉइंट पर पकड़ा बेहतरीन कैच
राजस्थान रॉयल्स की पारी का दूसरा ओवर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह डालने आए। सिमरजीत ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन में छोटी गेंद डाली, जिसका फायदा यशस्वी जायसवाल पॉइंट के फील्डर को चकमा देकर चार रन बटोरकर उठाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जायसवाल ने गेंद को कट किया लेकिन पॉइंट पर खड़े अभिनव मनोहर ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को अपने बाएं हाथ से पकड़ लिया और जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह अभिनव ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। वहीं यशस्वी 5 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
राजस्थान रॉयल्स को मिला है विशाल टारगेट
मैच की बात करें तो शुरुआत में टॉस जीतने के अलावा ज्यादातर चीजें राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में नहीं रहीं। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और इसका फायदा एसआरएच के बल्लेबाजों को मिला। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम के लिए पहली बार खेल रहे ईशान किशन ने बनाए, जिन्होंने नाबाद 107 रनों की पारी खेली और मौजूदा सीजन के पहले शतकवीर बने। ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने भी 67 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपने बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 287 का लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने खबर लिखे जाने तक 100 रन बना लिए थे और उसके तीन विकेट गिर गए थे। क्रीज पर संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरेल मौजूद थे।