Social Media Memes on Jofra Archer: आईपीएल के 18वें सीजन का धूम-धड़ाका शुरू हो चुका है। जहां अब फैंस को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलने लगी है। इस मेगा इवेंट के इस साल के एडिशन में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खूंखार अवतार धारण करने का इंतजार था। जो उनके पहले ही मैच में खत्म हो गया और रविवार को डबल हेडर मैच में ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाजों का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तांडव देखने को मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। जिसमें इस लीग की सबसे खूंखार बल्लेबाजी यूनिट सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। ऑरेंज आर्मी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया और अपने इरादे पहले ही मैच में जाहिर कर दिए हैं।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। जिसके बाद उनकी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाने वाले जोफ्रा आर्चर को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खासतौर पर टारगेट बनाया। जहां आर्चर की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी और शर्मनाक तरीके से धुलाई की। ऑरेंज ब्रिगेड के ट्रेविस हेड से लेकर ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर आर्चर की वाट लगाते हुए उनके धागे खोल डाले और एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने पर भी मजबूर कर दिया।
जोफ्रा आर्चर की धुलाई पर सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स
इंग्लैंड के इस खतरनाक माने जाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की यहां जबरदस्त कुटाई हुई और उनके 4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 76 रन बना डाले। आर्चर इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाजों में नंबर-1 पर आ गए। रॉयल्स के 12.50 करोड़ी इस खिलाड़ी की ऐसी धुलाई की, कि वो अपने पूरे करियर में कभी नहीं भूल पाएगा।
जोफ्रा आर्चर की हुई शर्मनाक पिटाई के बाद अब सोशल मीडिया पर उनका जबरदस्त मजाक बनाया जा रहा है। जहां उन्हें लेकर एक से एक मीम्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं मजेदार मीम्स।