Memes on CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन चेन्नई सुपर किंग्स जिस तरह से खेल रही है, उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने सपने में की होगी। मौजूदा सत्र में सीएसके का हार का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार को चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे। जवाबी पारी में केकेआर ने इस टारगेट को 10.1 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों की ओर से बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। केकेआर की घातक गेंदबाजी के सामने सीएसके के बल्लेबाज अपने ही घर पर खेलते हुए बेबस नजर आए। टीम के लिए टॉप स्कोरर शिवम दुबे रहे, जिन्होंने नाबाद 31 रन बनाए। केकेआर के हाथों मिली इस शर्मनाक हार के बाद सीएसके सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है।
केकेआर से हारने के बाद सीएसके पर बने Memes पर नजर
(चेन्नई के फैंस को गर्व होना चाहिए कि उनकी टीम प्रकृति के लिए इतना योगदान दे रही है। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही यह तय कर लिया था?)
(CSK हर टीम को 2 अंक दे रही है।)
(बिना काम के सैलरी ले रही हैं।)
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस जीत के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्होंने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया। नरेन ने गेंदबाजी के दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने उतरे, तो गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
नरेन ने 18 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और केकेआर को सिर्फ 10.1 ओवरों में टारगेट को चेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल में ये पहली बार जब सीएसके एक सीजन में लगातार पांच मुकाबले हारी है। इससे पता चलता है कि ये टीम कितनी कमजोर हो गई है।