Virat Kohli Fan Arrested: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हुई। इस मैच में आरसीबी ने जबरदस्त जीत हासिल की और फैंस को विराट कोहली की शानदार पारी भी देखने को मिली। हालांकि, मैच के दौरान स्टेडियम में आया एक फैन बाउंड्री पार कर विराट से मिलने पिच तक पहुंच गया था। इस दौरान वह कोहली के पैरों पर गिर गया और फिर उनके गले भी लगा। जल्द ही मैदान में सुरक्षाकर्मी आए और फैन को बाहर ले गए। अब खबर आ रही है कि इस फैन को अरेस्ट कर लिया गया है और उसे नियमों का उल्लंघन करने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी है।
फैन को विराट कोहली के लिए दीवानगी पड़ी महंगी
यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद, जब कोहली गेंदबाजी छोर पर गए तो अचानक एक फैन मैदान में घुस आया। कोहली जैसे ही पीछे मुड़े तो फैन पेट के बल लेटकर उनके पैर छू लेता है। कोहली फिर उससे खड़े होने के लिए कहते हैं और फिर खड़े होते ही फैन उन्हें गले लगा लेता है। तब तक अंपायर और सुरक्षाकर्मी फैन को कोहली से अलग करने के लिए पहुंच जाते हैं। अब इसके लिए फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल की हवा खानी पड़ी है।
विराट कोहली ने दिखाया KKR के खिलाफ अपने बल्ले का कमाल
कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में फैंस को विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और वह अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में आरसीबी की शुरुआत धमाकेदार रही और फिल साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर 95 रनों की साझेदारी की। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने कमाल दिखाया और वह अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मैच को आरसीबी ने 17वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।