Fan Entered in Ground Meet Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में एक फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे दिया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन
यह वाकया आरसीबी की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद, जब कोहली बॉलिंग एंड पर होते हैं तो अचानक एक फैन मैदान में घुस जाता है। कोहली जैसे ही पीछे मुड़ते हैं, तो फैन पेट के बल लेटकर उनके पांव छू लेता है। किंग कोहली फिर से खड़ा होने के लिए कहते हैं और फैन खड़ा होने के बाद उन्हें हग कर लेता है। इतने में अंपायर और सुरक्षाकर्मी फैन को कोहली से अलग करने के लिए पहुंच जाते हैं। हालांकि, फैन कोहली को छोड़ना नहीं चाह रहा था।
आप भी देखें यह वीडियो:
ये कोई पहला वाकया नहीं है, जब कोई फैन कोहली से मिलने के लिए इस तरह से मैदान पर घुसा हो। इससे पहले भी कई अलग-अलग स्टेडियमों में इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं।
विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में 36 वर्षीय विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की। आरसीबी को इस मैच को जीतने के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसे हासिल करने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई। फिल साल्ट और कोहली की सलामी जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों को जमकर धोया। दोनों ने अर्धशतक लगाए।
पिछले सीजन में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे, साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 36 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। इन पारियों की मदद से आरसीबी ने टारगेट को 16.2 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल किया। इस तरह आरसीबी ने 18वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।