Virat Kohli Fiery Chat With Harpreet Brar : आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में हरा दिया और चिन्नास्वामी के मैदान में मिली हार का बदला भी ले लिया। वहीं इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार के बीच मैदान में तीखी नोकझोक भी देखने को मिली। इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने मात्र 54 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए और इसी वजह से टीम एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही। विराट कोहली आखिरी तक टिके रहे और काफी जबरदस्त पारी खेली।विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज को किया स्लेजवहीं विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार से बातचीत कर रहे हैं और उनको स्लेज कर रहे हैं। विराट कोहली ने हरप्रीत बरार से कहा, '20 साल हो गए हैं, ऐसे ही स्टंप थोड़ी ना हो जाउंगा। तेरे कोच को भी जानता हूं मैं।' View this post on Instagram Instagram PostRCB ने पंजाब किंग्स को आसानी से दी मातइस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस टारगेट को 7 गेंदें शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। आरसीबी के लिए विराट कोहली के अलावा अलावा देवदत्त पडीक्कल ने भी 35 गेंदों पर 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत की मदद से आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।आपको बता दें कि जब पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी के मैदान में खेला था तो आरसीबी को एकतरफा हराया था। अब आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड में हराकर हिसाब पूरी तरह से चुकता कर लिया है।