Virat Kohli on RCB Win : आईपीएल 2025 का 42वां मैच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 11 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से टारगेट को हासिल करते हुए दिख रही थी लेकिन इसके बाद आरसीबी ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। आरसीबी को मिली इस शानदार जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि चिन्नास्वामी के मैदान में सबसे बड़ा चैलेंज क्या होता है।
मुकाबले की अगर बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंद पर 49 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड में यह पहली जीत दर्ज की है।
विराट कोहली ने RR के खिलाफ मिली जीत को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं आरसीबी को मिली इस जीत के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा,
इस जीत से काफी खुश हूं। एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमने कुछ चीजों के बारे में बात की थी और अपने आपको उसी हिसाब से अप्लाई किया ताकि बोर्ड पर पर्याप्त रन लग सकें। ओस की वजह से दूसरी पारी में काफी मदद मिली। राजस्थान रॉयल्स को भी क्रेडिट जाता है उन्होंने आकर कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। यहां पर सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है कि टॉस जीता जाए और उसके बाद सेकेंड हाफ जीता जाए, क्योंकि ओस की वजह से सेकेंड हाफ में थोड़ा एडवांटेज हो जाता है। पहले कुछ मैचों में अच्छा टोटल बनाने के लिए हम संघर्ष कर रहे थे। हालांकि आज का टेंपलेट यह था कि एक बल्लेबाज आखिर तक बैटिंग करेगा और बाकी बल्लेबाज अटैकिंग शॉट्स खेलेंगे। इससे हमें काफी फायदा हुआ।