Virat Kohli on RCB Win : आईपीएल 2025 में आरसीबी ने एक और जीत हासिल कर ली है। उन्होंने रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हरा दिया। वहीं टीम को मिली इस शानदार जीत के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में रन चेज को किस तरह से उन्होंने कैलकूलेट किया और क्रुणाल पांड्या के साथ उनकी साझेदारी कैसी रही।
आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?
मैच के बाद बातचीत के दौरान विराट कोहली ने टीम को मिली इस जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
यह एक टॉप जीत थी। खासकर कंडीशंस को देखते हुए। अन्य मैचों के मुकाबले इस विकेट ने काफी अलग खेल दिखाया। जब भी कोई रन चेज होता है तो मैं डगआउट में चेक करते रहता हूं कि हम सही रास्ते पर हैं या नहीं। आज क्रुणाल पांड्या का दिन था। हम इंतजार कर रहे थे कि वो बल्ले से टूर्नामेंट में कब रन बनाएंगे। मैं साझेदारी के दौरान यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरे सिंगल्स और डबल्स रुकने ना पाएं। इसके बाद समय-समय पर बाउंड्री भी आती रहती है। इस साल आईपीएल में आप आते ही बड़े शॉट्स नहीं लगा सकते हैं। आपको अच्छी तरह से कंडीशंस को परखना होगा और उसके हिसाब से खेलना होगा।
आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद पर 4 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं क्रुणाल पांड्या ने मात्र 47 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए। टिम डेविड ने भी आखिर में आकर महज 5 गेंद पर 19 रन बना दिए।