Virat Kohli Unwanted Record : आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने शानदार जीत हासिल की। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने जरूरत के समय पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली के अब आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं और ऑरैंज कैप उनके नाम हो गया है।
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने एक समय 26 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे टीम मुकाबला हार जाएगी। विराट कोहली की गलती की वजह से कप्तान रजत पाटीदार भी सिर्फ 6 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं रजत पाटीदार के रन आउट में शामिल होने के साथ ही विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। अभी तक कोहली 31 रन आउट का हिस्सा रहे हैं। इस मामले में शर्मनाक रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम है जो 43 बार रन आउट का हिस्सा रहे हैं। रोहित शर्मा 37 बार रन आउट का हिस्सा रहे हैं। एम एस धोनी भी 36 बार खिलाड़ियों के रन आउट में इन्वॉल्व रहे हैं। अब विराट कोहली इस मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा जो 30 बार खिलाड़ियों के रन आउट में शामिल रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद पर 4 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर कोहली ने काफी शानदार साझेदारी की। पांड्या ने भी मात्र 47 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए। आरसीबी ने दिल्ली को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।