Virender Sehwag Slams Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल हाल बेहाल हो चुका है। टीम लगातार निराश कर रही है और शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ ही लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स की ये इस सीजन की 9वीं हार थी और यहां से उनके लिए प्लेऑफ का राह मुश्किल हो गई है।
रवींद्र जडेजा की स्ट्राइक रेट पर वीरेंद्र सहवाग ने खड़े किए सवाल
चेपॉक में एक और हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इनकी बल्लेबाजी पर जमकर प्रहार किया। साथ ही सहवाग ने रवींद्र जडेजा के इंटेंशन और बल्लेबाजी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां उन्होंने जडेजा की स्ट्राइक रेट पर निशाना साधा है।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि,
"क्या मैं यह नहीं कह रहा था कि मुझे टूर्नामेंट के बीच में ही घर जाने का मन कर रहा है। शायद CSK के बल्लेबाज भी ऐसा ही सोच रहे होंगे। उनके बल्लेबाज सोच रहे होंगे कि वे कब घर वापस लौटेंगे? टूर्नामेंट कब खत्म होगा? कम से कम उनमें से किसी एक को तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। जडेजा का स्ट्राइक रेट बेकार है, लेकिन कम से कम 15वें या 18वें ओवर तक तो टिके रहने की कोशिश करनी चाहिए। उसके बाद बाकी बल्लेबाज उनके इर्द-गिर्द खेल सकते हैं।"
सहवाग ने बताया- कैसी होनी चाहिए थी CSK की बैटिंग लाइन-अप
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन अप को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने सवाल खड़े करते हुए दो टूक कहा कि सैम करन को नंबर-3 पर क्यों उतारा। तो साथ ही सहवाग का मानना है कि उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की कमी भी खल रही है। सहवाग ने कहा कि,
"मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इस लाइन-अप में सैम कुरेन नंबर 3 पर क्या कर रहे हैं। उन्होंने निश्चित रूप से क्रम में ऊपर खेला है, उन्होंने ILT20 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है, और उन्होंने उस भूमिका को बुद्धिमानी से निभाया है। लेकिन, इस लाइन-अप में, जब आपके पास ब्रेविस है, तो उसे नंबर 3 पर खेलाएं। दुबे अगले नंबर पर आ सकते हैं, उसके बाद जडेजा, सैम कुरेन और दीपक हुड्डा। उन्हें इस लाइन-अप में रुतुराज गायकवाड़ की कमी खल रही है, वह चेन्नई में लगातार रन बनाते थे।"