Wasim Jaffer Advice To SRH Batter Nitish Reddy: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का आगाज तूफानी बल्लेबाजी के साथ किया, लेकिन इसके बाद टीम के लिए अगले तीन मैच काफी खराब रहे। पहले मैच में हैदराबाद की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मैच अपने नाम किया, लेकिन बाकी 3 मैचों में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। 4 मैचों में से एक जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर है।
6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 19वां मुकाबला खेला जाएगा। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को लेकर एक बयान दिया है। जाफर ने रेड्डी से जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करने का आग्रह किया है।
जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,
"एसआरएच के लिए यह परेशानी नहीं है कि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। मै उन्हें कुछ नहीं बताऊंगा बल्कि मैं उन्हें कहूंगा कि वो जैसे खेल रहे हैं वैसे ही खेले और यही उनके लिए सफल साबित हुआ है। ओपनर बल्लेबाज सामने वाली टीम के गेंदबाजों में डर पैदा करते हैं। इसलिए आप उनकी बल्लेबाजी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। सनराजर्स हैदराबाद और भी खतरनाक हो जाती है, जब ओपनर स्ट्राइक पर होते हैं।"
जाफर ने नंबर-3 और नंबर-4 पर खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में बात की। उन्होंने नितीश रेड्डी के बारे में कहा,
"मैं शायद नितीश रेड्डी को बताऊंगा। मुझे लगता है कि वह थोड़ा जल्दबाजी में खेल रहे हैं। वह हाई-रिस्क वाले शॉट खेल रहे हैं और यहां तक कि अभिनव मनोहर भी। अगर ओपनर बल्लेबाज नहीं चल रहे तो नंबर 3 और नंबर 4 के लिए यह अच्छा मौका है।"
जाफर ने ईशान किशन पर भी बात की और कहा कि ईशान एसआरएच के लिए काफी नए हैं। उन्होंने शतक भी बनाया है। हालांकि वह थोड़े अनलकी भी रहे हैं। दूसरे मैच में वह लेग साइड में कैच आउट हो गए। तीसरे गेम में गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई। ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन नितीश रेड्डी अपना समय ले सकते हैं। जब वह 10, 12, 15 गेंद खेलकर क्रीज पर थोड़ा समय बिताते हैं, तो वह बहुत खतरनाक होते हैं।