Rain Interrupts SRH vs DC Match IPL 2025 : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिहाज से एक बहुत ही अहम मैच हो रहा है। एकतरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खुद को एलिमिनेट होने से बचाने के लिए जीत जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी टॉप 4 की राह जीत से ही थोड़ा आसान होगी। हालांकि, इस मुकाबले में बारिश ने दस्तक दे दी है। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए लेकिन जैसे ही हैदराबाद की पारी की शुरुआत होने को हुई, तभी बारिश आ गई और इसी वजह से खेल रुका हुआ है।
SRH vs DC मैच बेनतीजा समाप्त होने पर क्या होगा?
अगर बारिश बंद नहीं हुई तो फिर संभावना है कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो जाए। ऐसा हुआ तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज ही एलिमिनेट हो जाएगी। हैदराबाद के 10 मैचों में 3 जीत के साथ सिर्फ 6 अंक हैं और उसे अब टॉप 4 की रेस में रहने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने जरूरी हैं, साथ ही कुछ और मैचों का नतीजा भी अपने पक्ष में चाहिए होगा। लेकिन अगर उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 1 ही अंक मिलता है तो फिर एसआरएच प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को थोड़ी राहत मिल जाएगी, क्योंकि उसके 11 मैचों में 13 अंक हो जाएंगे। इस 1 अंक का फायदा उन्हें आखिरी में मिल सकता है।
दिल्ली की टीम बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और मेहमान टीम की पावरप्ले में ही हालत खराब कर दी। पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर करुण नायर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद, फाफ डू प्लेसी 3 और अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर चलते बने। कप्तान अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल समय में केएल राहुल से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया और 10 रन ही बना पाए। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली शायद 100 का स्कोर भी मुश्किल से बना पाएगी लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद रहकर 41 और आशुतोष शर्मा ने भी 26 गेंदों में 41 रन बनाकर डीसी को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। एसआरएच की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।