CSK vs PBKS Match Result: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है। लीग स्टेज के दूसरे हाफ में और टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस से अब बाहर हो गई है। चेन्नई का आईपीएल 2025 से सफर टूर्नामेंट के 49वें मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हारने के बाद खत्म हुआ। बुधवार को हुए इस मैच में चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 2 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के लिए इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे।
श्रेयस अय्यर ने खेली जबरदस्त पारी
चेपॉक की मुश्किल पिच पर 191 रन के टारगेट काफी अच्छा था। हालांकि, पंजाब को इसे चेज करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। प्रियांश के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस क्रीज पर उतरे और उन्होंने प्रभसिमरन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। प्रभसिमरन 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अय्यर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर 41 गेंदों पर 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे। इन दोनों की पारियों की मदद से पंजाब ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया।
युजवेंद्र चहल ने ली IPL 2025 की पहली हैट्रिक
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैट्रिक लेने का कारनामा किया। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन सैम करन ने बनाए। उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया और 9 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। हालांकि, करन की ये पारी टीम के काम नहीं आई।