GT vs MI Match Result: IPL 2025 में शनिवार को टूर्नामेंट का नौवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले से पहले यही उम्मीद जताई जा रही थी कि काफी रोमांचक मैच हो सकता है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर अपना दबदबा पूरी तरह से कायम रखा और MI के खिलाफ आसान जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।
मैच की शुरुआत में हार्दिक पांड्या टॉस जीतने में सफल रहे और उन्होंने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। GT ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलकर 196/8 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 38 रन और जोस बटलर ने 39 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों ने किया निराश
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की ओर से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने 36 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 39 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर 48 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के किसी ओर बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी नहीं की, जिसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा है।
गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। इस तरह मुंबई इंडियंस को IPL 2025 में जीत हासिल करने के लिए अभी ओर इंतजार करना पड़ेगा।