GT vs SRH Match Result: IPL 2025 में कल गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया, जिसमें SRH को 38 रनों से शिकस्त मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बलबूते 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी नहीं आई टीम के काम
हैदराबाद की टीम जब 225 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी, तभी पता लग गया था कि उसके लिए इतने बड़े स्कोर को चेज कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और हुआ भी ऐसा ही। हालांकि, अभिषेक शर्मा जब तक क्रीज पर डटे थे तब तक हैदराबाद की उम्मीदें पूरी तरह से कायम थीं। लेकिन वो अकेले इतने रन नहीं बना सकते थे उन्हें दूसरे छोर से साथ की जरूरत थी, जो किसी ने निभाया था।
अभिषेक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 गेंदों का सामना करके 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी ये पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई। GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
शुभमन गिल और जोस बटलर के बल्लों ने उगली आग
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। शुभभन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर से अपना कमाल जारी रखा और टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। गिल ने 38 गेंदों पर 76 रन की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 12 बाउंड्री (10 चौके, 2 छक्के) लगाई।
उनके अलावा जोस बटलर ने भी जमकर रन कुटे। उन्होंने हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज को बख्शा नहीं और 37 गेंदों पर 3 चौकों और 4 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली। गिल के जोड़ीदार सुदर्शन के बल्ले से भी 48 रन निकले। इस तरह इन पारियों की मदद से गुजरात ने 38 रन से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।