KKR vs SRH Match Result: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और गुरुवार (3 अप्रैल) को 15वां मैच पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। फैंस को उम्मीद थी कि शायद इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अपना आतंक दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोलकाता के गेंदबाजों के सामने उनकी एक ना चली और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। इसी वजह से पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को मैच में 80 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। ईडन गार्डन्स में हुए मैच में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 200/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 16.4 ओवर में 120 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
KKR के मिडिल ऑर्डर ने दिखाया दमखम
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर नई गेंद का फायदा उठाया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिए। ओपनर क्विंटन डी कॉक 1 और उनके जोड़ीदार सुनील नरेन 7 रन बनाकर चलते बने। यहां से पारी को संभालने का काम अजिंक्य रहाणे के साथ युवा अंगकृष रघुवंशी ने किया। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के करीब ले गए। रहाणे ने 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, वहीं रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर-रिंकू सिंह की जोड़ी ने हैदराबाद के गेंदबाजों पर हमला और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे। सीजन में पहली बार वेंकटेश और रिंकू ने कमाल किया, जिसके कारण केकेआर 200 का स्कोर बनाने में सफल रही। वेंकटेश ने 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, वहीं रिंकू 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। एसआरएच की तरफ से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका।
SRH को फिर से भुगतना पड़ा बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने चौके के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन फिर अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और वह भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन भी फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से भी 2 रन ही आए। नितीश रेड्डी ने 19 और कामिन्दु मेंडिस ने 27 रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन उनके आउट होते ही हैदराबाद की हार तय हो गई। क्लासेन ने 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 14 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके।