RR vs MI Match Result: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से बुरी तरह हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में 117 रन बना सकी। MI ने जयपुर में 2012 के बाद पहली जीत दर्ज की है। इस हार के साथ राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
MI की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस हुए राजस्थान के बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत से दबाव में नजर आई। GT के खिलाफ पिछले मैच में जीत के हीरो रहे, वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल MI के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप हुए। दोनों बल्लेबाज 18 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यही से RR की हार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से RR के बल्लेबाजों को मानों हिलने तक का मौका नहीं दिया। दोनों गेंदबाजों ने कुल 5 विकेट लिए। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 3 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे। इस तरह इन गेंदबाजों ने पूरी टीम को महज 117 रन पर ढेर कर दिया।
मुंबई के बल्लेबाजों ने दिखाया दमखम
टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा (53) और रयान रिकेल्टन (61) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इस तरह मुंबई ने राजस्थान के सामने 200 से ऊपर का टारगेट सेट करने में कामयाबी हासिल की, जिसे मेजबान टीम चेज करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई।